बाराबंकी। जिले के थाना कुर्सी क्षेत्र में एक दुकानदार के द्वारा अवैध तरीके से कई कंपनियों के बायो उर्वरक बेचे जा रहे थे जिसकी भनक जिला कृषि अधिकारी को मिली उन्होंने गुरुवार को चेकिंग के दौरान गोदाम को सीज कर गोदाम संचालक के प्रति कानूनी कारवाई की।
बृहस्पतिवार को जिला कृषि अधिकारी राजितराम के द्वारा क्षेत्र में खाद, बीज की दुकानों का भ्रमण किया जा रहा था, इसी दौरान देवा कुर्सी मार्ग स्थिति बेहडपुरवा में एक दुकान में स्फकिया एग्रोटेक प्राइवेट कंपनी सलेमपुर देवरिया के गोदाम में बायो पोटाश,ऑर्गेनिक मैनोर, माइक्रो बायो उर्वरक अवैध रूप से भंडारित कर बिक्री कराई जा रही थी।
जिसे जिला कृषि अधिकारी द्वारा सील कर दिया गया है। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अधिकारी महोदय के अनुमति प्राप्त होने के बाद इसी एक्ट 3/7 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। जिले में कई संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी और मिली है जो लोग ऐसी ही कंपनियों के प्रोडक्ट का व्यवसाय कर रहे हैं जिनकी टीम बनाकर चेकिंग कराई जाएगी जो भी व्यक्ति इस तरह के कार्य में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।