यूपी उपचुनाव के लिए सपा निकाल रही साइकिल यात्रा

लोकसभा चुनाव 2024 में पीडीए का नारा सफल होने के बाद समाजवादी पार्टी 2027 के लिए भी अपनी उसी पीडीए की रणनीति पर आगे भी बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसको लेकर भी समाजवादी पार्टी अलग-अलग जगह पर पीडीए कार्यक्रम कर रही है. जिसमें इन वर्ग के लोगों को जोड़ने की का काम किया जा रहा है.

इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी में पूर्वांचल में अपने गढ़ आजमगढ़ से संविधान बचाओ, पीडीए सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा की शुरुआत 2 अक्टूबर गांधी जयंती से की है और यह साइकिल यात्रा कुल 9 दिनों तक चलकर, 10 तारीख को अयोध्या की मिल्कीपुर में नेताजी की बरसी पर समाप्त होगी.

आजमगढ़ से शुरू हुई है यात्रा रोजाना 20 किलोमीटर का सफर तय करेगी. जिसमें पहले दिन आजमगढ़ से बिलरियागंज जाएगी, दूसरे दिन बिलरियागंज से महाराजगंज होते हुए कप्तानगंज जाएगी, तीसरे दिन कप्तानगंज से बूढ़नपुर होते हुए अतरौलिया जाएगी, चौथे दिन अतरौलिया से जलालपुर जाएगी, पांचवें दिन जलालपुर से हज्जपुरा होते हुए अंबेडकर नगर जाएगी.

आठवें दिन अयोध्या पहुंचेगी सपा की साइकिल यात्रा

इसके बाद छठे दिन अंबेडकर नगर से कटेहरी होते हुए गोसाईगंज जाएगी, सातवें दिन गोसाईगंज से माया बाजार होते हुए पूरा बाजार जाएगी, आठवें दिन पूरा बाजार से अयोध्या जायेगी और नौवें दिन ये यात्रा अयोध्या से मिल्कीपुर जायेगी, जहां इसका समापन होगा.

आजमगढ़ से हुई सपा की साइकिल यात्रा की शुरुआत

इस यात्रा की शुरुवात आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता दुर्गा प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखाकर की है तो वहीं इसका समापन अयोध्या के मिल्कीपुर में अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद करेंगे. आने वाले दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तो अपनी कमर कसी ली है.

Related Articles

Back to top button