जौनपुर पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में निरीक्षक हरीनाथ भारती, उ0नि0 दिनेश कुमार मय साइबर थाना हे0का0 ओमप्रकाश जायसवाल, हे0का0 सुखनन्दन यादव तथा का0 संग्राम सिंह यादव द्वारा दिनांक 07.01.2024 को समय करीब 17.50 बजे मु0अ0सं0 150/23 धारा 392 भा0द0वि0 व 66 डी आईटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को साइबर थानें द्वारा ट्रान्जेक्शन हिस्ट्री से ट्रेस कर चिन्हित किया गया, जिसमें रंजीत गौतम पुत्र अमरबहादुर निवासी असरोपुर थाना सुजानगंज जौनपुर का नाम प्राकाश में आया जिसके गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु मुखविर को मामूर किया गया जिसमें द्वारा बताया गया कि उक्त मुकदमें में वाछिंत अभियुक्त मोटर साईकिल से बधवा बाजार से पड़री की तरफ आ रहा है जिसपर तत्काल टीम लगाया गया तथा अभियुक्त को पडरी चौराहा थाना महाराजगंज से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से लूट में प्रयोग की गयी मोटरसाईकिल एवं लूटी गयी मोबाइल बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण—
उक्त अभियुक्त द्वारा वादी के बनकट लोदी स्थित परचुन की दुकान पर गुटखा खरीदा गया तथा कहा गया कि मेरे पास नकद नहीं है आप अपना यूपीआई आईडी या क्यूआर कोड दीजिये जिसपर वादी द्वारा अपने मोबाइल में क्यूआर कोड दिखाया गया जिसपर अभियुक्त उपरोक्त द्वारा वादी के मोबाइल को छीन कर मोटर साइकिल से भाग गया उसके बाद वादी के मोबाइल से उनके फोनपे खाते में पड़े पैसे को अपने अन्य के खाते में ट्रान्सफर कर उससे नकद प्राप्त कर लिया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. रंजीत गौतम पुत्र अमरबहादुर निवासी असरोपुर थाना सुजानगंज जौनपुर उम्र 20 वर्ष
बरामदगी-
- लूट में प्रयोग की गयी मोटरसाईकिल एक अदद (हिरो एच एफ डिलक्स
- लूटी गयी मोबाइल एक अदद विवो Y20