सुलतानपुर। लगातार पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद भी साइबर ठग नए तरीके घटना को अंजाम दे रहे हैं। इन साइबर ठगों पर पुलिस की भी खौफ नही है। पैसा भेजने के नाम पर क्यू आर कोड मांग तीन बैंक से पांच बार में 65 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के पयागीपुर निवासी नारायण राय की ट्रेवल्स एजेंसी है। अपने आप को आर्मी का कैप्टन बताते हुए गोरखपुर जाने के लिए दो गाड़ी बुक करने के लिए फ़ोन किया। साथ ही कितना खर्च आएगा, इसकी जानकारी मांगी तो एजेंसी संचालक ने 20 हजार 400 रुपया बताया। भुगतान करने के लिए फ़ोन पे व गूगल पे का क्यूआर कोड मांगा।
आरोप है कि तीन बैंक के खाते से साइबर ठग ने पांच बार मे 64,800 रुपए निकाल लिए। नगर कोतवाल श्री राम पांडेय ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।