नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा का एक हफ्ते से सीयूजी नम्बर बंद

दोषी नजूल कर्मी को बचाने के चक्कर में आनन फानन में चले गए अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा- सूत्र

गोंडा : नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद से पूछने पर उन्होंने बताया कि ईओ की तबीयत खराब थी इसलिए छुट्टी पर गए है जब उनसे यह पूछा गया अधिशासी अधिकारी कितने दिनों की छुट्टी पर गए हैं इस पर उन्होंने कहा इसका मुझे पता नहीं जब पत्रकार द्वारा पुनः उनसे पूछा कि उनका सीयूजी बंद आ रहा है इस पर उन्होंने कहा तो मैं क्या करूं उसके बाद उन्होंने आगे कहा जब आपको सब पता है तो फिर मुझसे पूछ क्यों रहे हो ? ऐसा उन्होंने तब कहा जब पत्रकार द्वारा यह कहा गया

अधिशासी अधिकारी का सीयूजी फोन और सरकारी गाड़ी दोनों अपने साथ गोरखपुर लेकर चले गए हैं तब झल्ला कर उन्होंने ऐसा कहा आपको बताते चलें नगर पालिका के नजूल कर्मी रघुनाथ तिवारी के ने नजूल पट्टी का बैनामा आनंद तिवारी निवासी रानी पुरवा के हाथों कर दिया गया और जब इस प्रकरण की जांच जिलाधिकारी नेहा शर्मा के द्वारा कराई गई तो प्रारंभिक जांच में नजूल कर्मी दोषी पाए गए तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उक्त कर्मी के विरुद्ध आरोप पत्र जारी किया तथा अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा को निर्देश दिया कि दोषी नजूल कर्मी को अपने पद से मुक्त करते हुए विभागीय जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं जैसे ही जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने इस आदेश की घोषणा की आनन फानन में अधिशासी अधिकारी बगैर छुट्टी लिए नगर पालिका से अपने घर चले गए बड़ा ही आश्चर्य हो रहा है कि एक तरफ योगी सरकार का यह फरमान जारी करती है कि सीयूजी फोन कभी बंद नहीं हो सकता है लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश शासन की आदेश पर पानी फेरते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा एक तो सीयूजी फोन को बंद कर दिए और सूत्र बता रहे है वह अपने साथ ही लेकर सरकारी गाड़ी से गोरखपुर चले गए

जब इस बात की जानकारी के लिए नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद को फोन लगाया गया तो उन्होंने कहा उनकी तबीयत खराब थी इसलिए वह अपने घर चले गए जब उनसे पूछा गया कि कितने दिन की छुट्टी पर गए हैं उन्होंने कहा इसका मुझे पता नहीं है और जब उनसे यह कहा गया कि सीयूजी फोन बंद करके सरकारी गाड़ी भी अपने साथ लेकर चले गए हैं तब उन्होंने झल्ला कर कहा कि जब आपको सब पता है तो हमसे पूछ क्यों रहे हैं यहां एक बात और भी सूत्र के द्वारा पता चली है जब अधिशासी अधिकारी रहेंगे ही नहीं तो नजूल कर्मी रघुनाथ तिवारी पर कार्रवाई कौन करेगा इसी कारण आनन फानन बीमारी का बहाना करके बगैर छुट्टी लिए अपने घर चले गए क्योंकि अगर नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद ने उनके छुट्टी पर हस्ताक्षर किए होते तो पत्रकार के पूछने पर साफ-साफ बताया होता कि तबीयत खराब होने पर उन्होंने इतने दिन की छुट्टी ली है और सभी सवालों पर विराम लग जाता।जब इस प्रकरण की जानकारी जिला अधिकारी नेहा शर्मा से दूरभाष के द्वारा करना चाहे तो उन्होंने फोन को कैंसिल कर दिया इस कारण वार्ता नहीं हो पाई।

Related Articles

Back to top button