नौसढ़ में स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए लगी मतदाताओं की भीड़

गोरखपुर। जिले की दोनों लोकसभा सीटों गोरखपुर और बांसगांव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए जिला प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।

बूथों के 100 मीटर के दायरे तक कोई भी मतदाता अपने नीजी वाहन या आटो, टैक्सी आदि से जा सकता है। सिर्फ यह ध्यान रखना होगा कि किसी प्रत्याशी या पार्टी विशेष की ओर से वाहन का इंतजाम न किया गया हो। धूप से बचने के लिए सभी बूथों पर छाया, पानी समेत सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

सुबह मतदान शुरु होने से पहले 5.30 से 6 बजे तक पार्टी प्रत्याशी, उनके पाेलिंग एजेंट की मौजूदगी में सभी बूथों पर माक पोल होगा। ठीक सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा। शाम छह बजे के बाद भी यदि किसी बूथ पर लाइन में मतदाता लगे रहेंगे तो सभी को मतदान का मौका दिया जाएगा।

गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 20 लाख 97 हजार 202 मतदाता सभी 13 प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। इनमें 11 लाख 23 हजार 868 पुरुष और 9 लाख 73 हजार 160 महिला और 174 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

इसी तरह बांसगांव लोकसभा सीट के के लिए कुल 18 हजार 20 हजार 854 मतदाता सभी आठ प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे। इनमें नौ लाख 68 हजार 212 पुरुष और 8 लाख 52 हजार 555 महिला मतदाता और 87 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार-

रवींद्र शुक्ला उर्फ रवि किशन- भाजपा

काजल निषाद- सपा (आइएनडीआइ गठबंधन)

जावेद अशरफ- बसपा

आनंद कुमार यादव- भारतीय जवाब किसान पार्टी

अंकित शाह- भारतीय युवाजन एकता पार्टी

शिवशंकर प्रजापति- भागीदारी पार्टी

राम प्रसाद- अलहिंद पार्टी

सोनू राय- मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल

संजय सिंह राणा- भारतीय सर्वधर्म पार्टी

अमिता भारती- बहुजन मुक्ति पार्टी

नफीस अख्तर- निर्दल

पिंटू साहनी- निर्दल

सुधांशु तिवारी- निर्दल

बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी-

कमलेश पासवान- भाजपा

सदल प्रसाद- कांग्रेस (आइएनडीआइ गठबंधन)

रामसमुझ- बसपा

राजेंद्र चौधरी- निर्दल

मुरलीधर- निर्दल

श्रवण कुमार निराला- निर्दल

ज्ञान प्रसाद- निर्दल

हीरालाल- निर्दल

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के वोटर

विधानसभा क्षेत्र पुरुष महिला कुल

कैंपियरगंज 208803 184750 393584

पिपराइच 223707 189988 413740

गोरखपुर शहर 254063 223656 477779

गोरखपुर ग्रामीण 228846 198048 426916

सहजनवा 208449 176718 385183

कुल 1123868 973160 2097202

बांसगांव लोस क्षेत्र में वोटर

चौरी चौरा 192798 165804 358641

बांसगांव 208140 173662 381819

चिल्लूपार 237220 203516 440742

रुद्रपुर 164403 154280 318696

बरहज 165651 155293 320956

कुल 968212 852555 1820854

आज जिले में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने बताया कि गोरखपुर व बांसगांव लोकसभा सीट के लिए मतदान वाले दिन शनिवार को पूरे जिले में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी औद्योगिक इकाई और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों समेत निजी संस्थाओं के कर्मचारी भी अपने बूथों पर जाकर मतदान कर सकेंगे। औद्योगिक इकाइयों और प्रतिष्ठानों के मालिकों को इन्हें अवकाश उपलब्ध कराना होगा।

मतदाता पहचान पत्र के ये हैं 12 विकल्प

यदि किसी मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह निर्वाचन आयोग की ओर से मान्य किए गए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों को दिखाकर मतदान कर सकता है। इनमें आधार कार्छ, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जाब कार्ड, पेंशन दस्तावेज फोटो सहित, पासपोर्ट, पासबुक, फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

बूथों पर मोबाइल प्रतिबंधित

बूथों पर मोबाइल, कैमरा या किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं लेकर जा सकते। इन्हें प्रतिबंधित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत सिंह के मुताबिक यदि कोई मतदाता मोबाइल लेकर बूथों पर जाता है तो उसे बाहर ही रखवा दिया जाएगा। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पोलिंग पार्टी के सदस्यों या वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों की नहीं होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्ज कराने के लिए सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। बूथों के 100 मीटर के दायरे तक कोई भी मतदाता निजी या आटो, आदि से जा सकता है। बूथों पर मोबाइल या इलेक्ट्रानिक सामान लेकर न जाएं । प्रत्याशियाें, राजनीतिक दलों से अपील है कि वे खुद या फिर अपने पोलिंग एजेंट को मतदान शुरु होने के पहले होने वाली माक पोल की प्रक्रिया में मौजूद रहने को कहें।

Related Articles

Back to top button