आदेशो की उड़ाई जा रही धज्जियां गुणवत्ता को ताख पर रखकर मानक विहीन हो रहा निर्माण

गोंदलामऊ सीतापुर। जहां एक तरफ सुवे के मुखिया के द्वारा प्रदेश के विद्यालय को स्वच्छ मजबूत व सुन्दर बनाने के सभी सफल प्रयास कर रहे हैं, जिससे भारत के भविष्य कहे जाने वाले नन्हे नन्हे बच्चो का भविष्य सुन्दर हो सके ।वही दूसरी तरफ विद्यालय के चल रहे निर्माण कार्य मे लगातार अनियमितता बरती जा रही हैं, बताते चलें की जनपद सीतापुर के विकास खंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत सरवा में प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे कार्य करा रही कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य मे पीले ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा हैं ।जिससे निर्माण जल्द ही ध्वस्त हो जाएगा , विद्यालय में हो रहे निर्माण में संयुक्त जिम्मेदारो द्वारा लापरवाही की जा रही हैं ,जब मजदूरों से ईंट के संबंध में जानकारी ली गयी तो मिस्त्री व मजदूर ने स्वीकार किया कि यह दोयम ईंट हैं साथ ही यह भी बताया कि प्रधान द्वारा सामग्री दी जाएगी उसी से निर्माण कार्य करते हैं जो

निर्माण कार्य सामग्री को लेकर जब गोंदलामऊ खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो नम्बर रिसिब नही हुआ

Related Articles

Back to top button