Kanpur News :ग्रीनपार्क को संवारने के लिए चुनीं गई पांच डिजाइन,जानें कौन-कौन… 

Kanpur News: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने ग्रीनपार्क स्टेडियम के पुनर्विकास के लिए 20 आर्किटेक्ट एजेंसियों से प्राप्त डिज़ाइन में से पांच डिज़ाइन को चयनित किया है। इन डिज़ाइन में स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ाने, आधुनिक सुविधाओं का समावेश, और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुधार की योजना है।यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि ग्रीनपार्क में कार्य कराने का जिम्मा विश्वस्तरीय स्टेडियम बनाने में विशेषज्ञता रखने वाली एजेंसियों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पांच कंपनियों के डिजाइन का चयन किया गया है। मंडलायुक्त के साथ बैठक कर इन पर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें..Lakhimpur Kheri News : संयंत्र पाली लैक्टिक एसिड आधारित बायोप्लास्टिक का उत्पादन करेगा-सीएम योगी..

कानपुर में ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता बढ़ाने व ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए यूपीसीए ने एजेंसियों से डिजाइन मांगे थे। इस पर 20 एजेंसियों ने अपने-अपने डिजाइन सौंपे हैं। इसमें से पांच श्रेष्ठ डिजाइन का चयन किया है। अब जल्द ही मंडलायुक्त के साथ बैठक कर इन पर चर्चा कर डिजाइन को फाइनल करने के लिए शासन को भेजा जाएगा। जहां शासन इसे हरी झंडी दिखाते हुए बजट जारी करने के साथ एजेंसी को कार्य सौंपेगी।

ये भी पढ़ें…Jhansi News : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन अर्लट.मंदिरों की जा रही सफाई…

ग्रीनपार्क में सितंबर 2024 में भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हुआ था। इस दौरान दर्शक क्षमता कम होने और बारिश से कई खामियां उजागर हुई थीं। इसके बाद खेल विभाग और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने ग्रीनपार्क को नया रूप देने के लिए हाथ मिलाया था। इसमें जल निकासी प्रणाली को दुरुस्त कराने, दर्शक क्षमता को बढ़ाने समेत अन्य कार्य कराने पर सहमति बनी थी।

ये भी पढ़ें…Hathras Road Accident : अनियंत्रित कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुई भिड़ंत,जानें कितने की हुई मौत…

ड्रेनेज सिस्टम का किया था निरीक्षण..

यूपीसीए ने अपनी वेबसाइट पर काम के लिए निविदा जारी कर कंपनियों से डिजाइन मांगे थे। इस पर 20 से अधिक कंपनियों ने डिजाइन प्रस्तुत किए हैं। इसके साथ ही पिछले दिनों लखनऊ से आई एक निर्माण कंपनी की टीम ने ग्रीनपार्क में ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया था। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया- कि ग्रीनपार्क में कार्य कराने का जिम्मा विश्वस्तरीय स्टेडियम बनाने में विशेषज्ञता रखने वाली एजेंसियों को सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें…Bahraich News : इतने छात्रों ने छोड़ी परीक्षा जानें क्यों..

दर्शक क्षमता को बढ़ाकर 45,000 से अधिक किया जाएगा..

फिलहाल पांच कंपनियों के डिजाइन का चयन किया गया है। मंडलायुक्त के साथ बैठक कर इन पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद प्रशासन इन्हें शासन को भेजेगा, जहां से डिजाइन फाइनल होगा। सीईओ ने बताया- कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए दर्शक क्षमता को बढ़ाकर 45,000 से अधिक किया जाएगा।

आउटफील्ड व बाउंड्री के पास का हिस्सा गीला नहीं रहेगा..


वाराणसी और लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पानी निकासी के लिए एकीकृत स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है। ऐसा ही ड्रेनेज सिस्टम ग्रीनपार्क में तैयार किया जाएगा, ताकि बारिश का पानी मैदान में 15 से 20 मिनट में निकल जाए। इससे मैदान की आउटफील्ड व बाउंड्री के पास का हिस्सा गीला नहीं रहेगा और मैच आधे से एक घंटे में प्रारंभ हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button