Kanpur News : 25 फरवरी को 30 सीटों वाली बसों पर लग सकती हैं मुहर…

Kanpur News:  लखनऊ में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए, परिवहन विभाग ने 22 सीटों वाली बसों की जगह 30 सीटों वाली बसों को चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव पर मुहर लगाने के लिए आगामी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) की बैठक में चर्चा की जाएगी।कानपुर में 22 सीटर बसों की जगह अब 30 सीटों वाली बसें लेंगी। 25 फरवरी को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में प्रस्तावित आरटीए बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा विभिन्न सवारी वाहनों के परमिटों के नवीनीकरण और निरस्तीकरण पर भी चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें…Raebareilly News : माध्यमिक शिक्षा निदेशक और DIOS को गलत सूचना देना पड़ा भारी…

आरटीओ प्रशासन राकेंद्र सिंह और आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह ने बताया- कि शहर के कुछ रूटों पर 18 सीटों वाली छोटी बसें दौड़ती हैं।  कई बसें अपनी मियाद पूरी कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें…BahraichNews:सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार..

वर्तमान में इन बसों के संचालन में भी वाहन मालिकों को लाभ नहीं हो रहा। ऐसे में छोटी बसों के मालिकों ने इन रूटों पर लंबी बसें चलाने की मांग की है। नई बसें 30 सीटर होंगी। लंबी होने के चलते इनमें एक बार में अधिक सवारियां बैठ सकेंगी।

ये भी पढ़ें…Lakhimpurkheri:ये निवेश उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण कदम है-सीएम योगी..

30 सीट बसों के चलने का रास्ता हो जाएगा साफ..

कम संख्या में बड़ी बसें चलाने से ट्रैफिक का लोड भी कम होगा। आरटीए बैठक में सभी पक्षों पर सुनवाई के बाद 30 सीट वाली बसों के कुछ रूटों पर चलने का रास्ता साफ हो सकता है। परिवहन विभाग की ओर से छोटी बसों के रूटों पर सर्वे भी कराया जा चुका है। मंडलायुक्त की सहमति मिलते ही 30 सीट बसों के चलने का रास्ता साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें..Jhansi News : युवक की इलाज न मिलने से मौत, ईएमओ निलंबित..

इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा..

घंटाघर से बकेवर मार्ग पर स्टेट कैरिज परमिट का नवीनीकरण, टेपो टैक्सी, ऑटो रिक्शा, स्टैज कैरेज, कानपुर नगर बस, स्कूल बस एवं स्कूल वैन परमिटों की वैधता पांच वर्ष पूर्ण होने पर नवीनीकरण पर विचार, 28 दिव्यांगजनों को कानपुर से उन्नाव के मध्य सीएनजी टेपो टैक्सी परमिट दिए जाने के संबंध में, सार्वजनिक सेवायान द्वारा यात्रा के टिकटों की बिक्री के लिए अभिकर्ता अनुज्ञप्ति के लिए प्राप्त आवेदन आदि मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button