हमीरपुर : चुरहा गांव में एक मानसिक विक्षिप्त वृद्ध महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई है। वृद्धा की मौत से परिजनों में मातम सा छा गया है।
चिकासी थाने चुरहा गांव निवासी जगमोहन राजपूत ने बताया कि उसके पास करीब छह एकड़ जमीन है। खेती कर वह परिवार का भरण-पोषण करता है। बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसकी 55 वर्षीय पत्नी गंगारानी घर के बाहर बने 100 फीट गहरे कुएं में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। मृतका अपने पीछे एक पुत्र प्रीतम सिंह को छोड़ गई है। चिकासी थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है