जिला कारागार में बंद कैदी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

बलिया। धोखाधड़ी के आरोप में जिला कारागार में बंद कैदी की मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है।
बता दें कि गाजियाबाद निवासी कुलदीप कुमार उम्र 36 पुत्र सुरेश कुमार के विरूद्ध शहर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद से पकड़कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से आरोपी कुलदीप कुमार को बलिया जिला कारागार में भेज दिया गया था। जेल अधीक्षक की मानें तो इधर कुछ दिनों से आरोपी कुलदीप कुमार की तबियत खराब चल रही थी। इसबीच सोमवार की रात को अचानक उसकी ​तबियत खराब होने पर जेल प्रशासन आनन—फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार की सुबह 11 बजे उसकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक की मानें तो कैदी कुलदीप कुमार इसके पूर्व भी कई बार बीमार पड़ चुके थे। कैदी की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button