सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा के आकस्मिक निरीक्षण में पहुंचे- एसडीम अश्वनी पांडे

नानपारा बहराइच- नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं को लेकर समाचार पत्र व टीवी चैनलो ने प्रमुखता से 21 अगस्त को खबर चलाई थी जिसको लेकर निरंतर जिला प्रशासन और तहसील अस्पताल की अवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए था आज डीएम के निर्देश पर एसडीएम नानपारा अश्वनी पांडे व नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी के साथ नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे यहां पर पहले की तरह डॉक्टर अपने कुर्सी से गायब रहे। एसडीएम ने मौजूद फार्मासिस्ट से डॉक्टर के बारे में जब पूछताछ की तो एक दूसरे का चेहरा देखते रहे एसडीएम नानपारा अश्वनी पांडे ने बारीकी से हॉस्पिटल के एक एक कमरे में जाकर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मौके पर सिर्फ दो डॉक्टर ही मौजूद रहे ।

हॉस्पिटल निरीक्षण में एसडीएम नानपारा को आए हुए मरीज ने बताया कि डॉक्टर ने बाहर के मेडिकल स्टोर अदनान और प्रधान मेडिकल स्टोर की दवाएं लिखी हैं पुरैना भवानी बख्श के रमेश कुमार यादव ने एसडीएम नानपारा और पत्रकारों को बताया कि यहां के मौजूद डॉक्टर चंद्रभान राम ने ₹3500 की दवा अस्पताल के बाहर अदनान मेडिकल स्टोर से लिखी थी मेरा भाई एक हफ्ता से बीमार है मैंने अपनी जमीन साहूकार के हाथ गिरवी रखकर अपने भाई का इलाज कराने सरकारी अस्पताल आया था मुझे क्या मालूम कि डॉक्टर जो धरती के भगवान है वह शैतान बन जाएंगे इतना सुनते ही एसडीएम ने मौजूद फार्मासिस्ट से जब अस्पताल में उपलब्ध दावऔ के बारे में पूछा तो फार्मासिस्ट ने बताया कि यह सारी दवाएं अस्पताल में मौजूद हैं मुझे नहीं मालूम कि डॉक्टर साहब ने क्यों लिखी है । उसके बाद एसडीएम नानपारा अश्वनी पांडे वरना तहसीलदार शैलेश अवस्थी अस्पताल के बाहर कुछ मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया तथा मेडिकल स्टोर के संचालक को यह निर्देशित किया की दबाव का पक्का बिल मरीज को दिया जाए।

Related Articles

Back to top button