नई दिल्ली। येल, मिशिगन जैसे वैश्विक विश्वविद्यालयों के कोर्स अब हिंदी में भी मिलेंगे। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म कोर्सेरा इन विश्वविद्यालयों के 4,000 कोर्सों का हिंदी में अनुवाद करेगा। इसके साथ ही वह नया एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर भी लॉन्च करेगा।
कई पाठ्यक्रम हिंदी में होंगे उपलब्ध
बयान के अनुसार येल विश्वविद्यालय के ‘जनरेटिव एआई फॉर एवरीवन फ्रॉम डीम लर्निंग’, एआई, ‘द साइंस आफ वेल बीइंग’, मिशिगन विश्वविद्यालय के ‘प्रोग्रामिंग फॉर एवरीबडी’ और आइबीएम के ‘व्हाट इज डाटा साइंस’ जैसे पाठ्यक्रम अभी तक सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध थे। जल्द ही ये पाठ्यक्रम हिंदी में भी उपलब्ध होंगे।
शीर्ष भारतीय संस्थानों के 40 से अधिक कोर्स जैसे बिट्स पिलानी से इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग ,भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद से लीडरशिप स्किल्स और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आइएसबी) से ट्रेडिंग बेसिक्स का फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन और थाई सहित 18 भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा। इससे शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनने के भारत के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।
अनुवाद के लिए एआई का होगा इस्तेमाल
कोर्सेरा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेफ मैगीआनकाल्डा ने कहा, हमने 4,000 से ज्यादा पाठ्यक्रमों को हिंदी में अनुवाद करने के लिए एआई का इस्तेमाल किया है। इससे भारत में छात्रों को कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी। हमारा लक्ष्य हर किसी के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, चाहे वे कोई भी भाषा बोलते हों। कोर्सेरा ने भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच में सुधार के लिए कई पहलों की भी घोषणा की। इनमें एआइ-संचालित फीचर को लांच करना शामिल है।