अधिकारियों की लापरवाही से से बंद रहते हैं परिषदीय विद्यालय

बड्डूपुर (बाराबंकी)- प्रदेश सरकार शिक्षा व्यव्स्था सुधारने के लिए लाखों रुपए महीने पानी की तरह बह रही है लेकिन शिक्षकों की उदासीनता के चलते शिक्षा व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही है। ब्लॉक क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था बदहाल होती जा रही हैं। अधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद भी निन्दूरा ब्लॉक के सरकारी स्कूलों के शिक्षक समय से स्कूल आने को तैयार नहीं हैं। जहां एक तरफ छह हजार रुपये पर प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा देने वाला शिक्षक समय से पहले स्कूल पहुंचता हैं। वहीं सरकारी स्कूलों के 60 हजार रुपये की तनख्वाह लेने वाले शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। इसी के चलते सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या दिन पर घटती जा रही है शिक्षक अपने मनमानी पर उतारा है जिसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरपति पुर में देखने को मिला जहां 10:30 बजे तक एक भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा

विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरपति पुर विद्यालय खुलने के समय सुबह 8 बजें है लेकिन शिक्षकों की उदासीनता के चलते विद्यालय के गेट पर 10:30 बजे तक ताला बंद रहा। यहां स्कूल के बाहर बच्चे अपने गुरुजी का इंतजार करते रहे। विद्यालय में ताला लगा रहा। स्कूली बच्चे इधर उधर घूमते हुए अपने गुरु का विद्यालय आने का इंतजार करते नजर आए। बच्चों से पूछने पर बच्चों ने बताया कि सर अभी नहीं आए, कुछ देर बाद आ जाएंगे। लेकिन जब अध्यापक स्कूल नहीं पहुंचे तो सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान विनोद कुमार मौर्य ने स्कूल के बाहर घूम रहे बच्चों को पास के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बैठाया गया शिक्षकों की लापरवाही अच्छा छात्रों पर पड़ रही सरकार चाहे जितनी व्यवस्था कर ले लेकिन परिषदीय विद्यालय की व्यवस्था शिक्षकों की उदासीनता के चलते सुधारने का नाम नहीं ले रही हैं।

क्या कहते हैं ग्राम प्रधान
ग्राम प्रधान विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि सोमवार सुबह 10:30 बजे तक माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक नहीं पहुंचे तो जानकारी मिली मौके पर पहुंचे तो सभी बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में बैठाया गया है और भोजन की व्यवस्था की गई।

क्या कहते हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि पता करवाते हैं

खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल बंद है अध्यापक छुट्टी पर हैं बच्चों को प्राइमरी में बैठाया गया है जो कार्रवाई हमें करना होगा वह हम कार्रवाई करेंगे ।

Related Articles

Back to top button