मनरेगा कार्यो में हो रहा भ्रष्टाचार जिम्मेदार मौन

सीतापुर- जनपद में मनरेगा कार्य जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, विकास खण्ड बेहटा की ग्राम पंचायत पिपरिया में गुरुदीप के खेत से दिलीप के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य व मोतीलाल के खेत से राजाबाबू के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य दोनो कार्यो पर फर्जी 73 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की जा रही है, ग्राम पंचायत मुंडिला में देवीशरण के खेत से बनवारी के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य पर 33 श्रमिक व मैन सड़क से राधे के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य पर 39 श्रमिको की हाजिरी दर्ज का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है,ग्राम पंचायत सुरेपारा में सोहन के खेत से नांबियार के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य पर 36 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की जा रही है, उक्त ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन हाजिरी में पुरानी फ़ोटो की फ़ोटो अपलोड कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

विकास खंड खैराबाद की ग्राम पंचायत रामकोट में छैलू के खेत से अमबहिया तालाब तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य पर 62 श्रमिको की फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है जबकि मार्ग को बने काफी समय व्यतीत हो चुका है, फिर भी प्रधान के द्वारा फर्जी हाजिरी दर्ज कर घोटाला किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button