लंबित ऋण पत्रावलियों का प्राथमिकता पर निस्तारण करांए बैंक अधिकारी

बदायूँ । कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएगा। उन्होंने बैंक अधिकारियों से लंबित ऋण पत्रावलियों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर एनओसी के समय अवधि के उपरांत लंबित होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। जनपद के उद्योग विभाग द्वारा किए गए प्रयासों अंतर्गत प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में प्रदेश में अभी तक प्रथम स्थान बनाए रखने पर उन्हें बधाई दी गई।
उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कुल 18065 आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर समय अवधि के उपरांत 07 आवेदन एनओसी हेतु लंबित हैं तथा समय अंतर्गत 60 आवेदन लंबित हैं।
उन्होंने बताया कि बैठक में स्वरोजगार पारक योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा लंबित ऋण पत्रावलियों के निस्तारण के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए गए।


उन्होंने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल/ईज ऑफ डूईंग बिजनेस की प्रगति की समीक्षा भी की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में उद्यमियों से प्राप्त विभिन्न समस्याओं का निस्तारण कराया गया तथा लंबित समस्याओं के प्राथमिकता पर निस्तारण के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एसपी सिटी ए0के0 श्रीवास्तव, सीएमओ अब्दुल सलाम, पीडी डीआरडीए बलराम कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी व उद्यमी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button