अभिषेक शुभेंदु में ट्विटर वार जारी, नारद स्टिंग का वीडियो किया पोस्ट

कोलकाता । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और वरिष्ठ भाजपा विधायक तथा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के बीच ट्विटर वार जारी है। जब बुधवार को सारा देश चंद्रयान की लैंडिंग का जश्न मना रहा था तब भी ये दोनों भ्रष्टाचार को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर थे। गुरुवार को एक बार फिर सुबह से ही या सिलसिला शुरू हो गया है।

शुभेंदु अधिकारी ने ईडी की ओर से जारी किए गए उसे दस्तावेज को ट्विटर पर डाला था जिसमें शिक्षक शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में हाल ही में छापेमारी की गई लिप्स एंड बाउंड्स कंपनी के सीईओ के तौर पर अभिषेक का नाम दिखाया गया था। इसके बाद गुरुवार को अभिषेक बनर्जी ने नारद स्टिंग ऑपरेशन का वह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है जिसमें शुभेंदु पांच लाख रुपये घूस लेकर एक फर्जी कंपनी के सीईओ बने नारद न्यूज़ पोर्टल के मलिक मैथ्यू सैमुअल को मदद का वादा करते कमरे में कैद हुए हैं। इस वीडियो के साथ ट्वीट में अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसी अगर वाकई में निष्पक्ष तरीके से काम कर रही हैं तो नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में यह खुलेआम साक्ष्य और नामजद प्राथमिकी होने के बावजूद शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ कोई जांच क्यों नहीं हो रही है।

Related Articles

Back to top button