हिमाचल प्रदेश में 13 एसडीएम समेत 43 एचएएस अधिकारियों के तबादले

शिमला । हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व की सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 43 हिमाचल प्रदेश एडमिनेस्ट्रेटिव सर्विस (एचएएस) अधिकारियों को स्थानांतरित कर नई तैनाती की है। सरकार ने 13 एसडीएम को भी इधर से उधर किया गया है। इस सम्बंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने रविवार को अधिसूचना जारी की है।

एसडीएम राकेश कुमार शर्मा को कांगड़ा जिला के धीरा का एसडीएम नियुक्त किया गया है। कुमारसेन के एसडीएम सुरेंद्र मोहन को शिलाई का एसडीएम बनाया गया है। हरोली के एसडीएम विशाल शर्मा अब बल्ह के एसडीएम होंगे। बंजार के एसडीएम हेम चंद वर्मा को चौपाल का एसडीएम तैनात किया गया है। जोगिन्दरनगर के एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा-2 को कुमारसेन का एसडीएम बनाया गया है। धीरा के एसडीएम सलीम आज़म अब नाहन के नए एसडीएम होंगे। बिलासपुर उपायुक्त के सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर हरोली के एसडीएम होंगे। इसी तरह चम्बा के उपायुक्त के सहायक आयुक्त मनीष चौधरी को जोगिन्दरनगर का एसडीएम नियुक्त किया है। चौपाल के एसडीएम नारायण सिंह चौहान कसौली के नए एसडीएम बने हैं। किन्नौर के उपायुक्त के सहायक आयुक्त संजीव कुमार-3 को डोडरा क्वार का एसडीएम बनाया है। रिकांगपिओ स्थित आईटीबीपी के परियोजना अधिकारी राज कुमार-2 को सुजानपुर का एसडीएम तैनात किया है। डोडरा क्वार के एसडीएम विजय कुमार-2 को रिकांगपिओ स्थित आईटीबीपी के परियोजना अधिकारी बनाया गया है। नाहन के एसडीएम रजनीश कुमार को सोलन का सहायक सेटलमेंट अधिकारी बनाया है। कसौली के एसडीएम गौरव महाजन को मंडी के डीसी का सहायक आयुक्त नियुक्त किया है। सोलन की एसडीएम कविता ठाकुर शिमला के डीसी की सहायक आयुक्त होंगी। शिलाई के एसडीएम सुरेश कुमार हिमुडा के कार्यकारी अधिकारी होंगे। शिमला ग्रामीण के एसडीएम निशांत कुमार को स्टेट टेक्सस एंड एक्साइज का संयुक्त निदेशक लगाया है।

अधिसूचना के अनुसार रोहित राठौर को एडीसी विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) मंडी लगाया गया है। पंकज शर्मा को एडीएम विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) सोलन लगाया गया है। राहुल चौहान को एडीएम विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) चम्बा, अमित मेहरा को सरदार बल्लभभाई पटेल क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी का रजिस्ट्रार, विवेक कुमार को अतिरिक्त आयुक्त स्टेट टेक्सस यन्ड एक्साइज (साउथ ज़ोन), डॉक्टर चिरन्जी लाल को कुल्लू का सहायक सेटेलमेंट अधिकारी लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button