डाक घरो में मिलगी सीएससी की सुविधा

उत्तर प्रदेश| जनपद के डाक घरो पर अब डाक विभाग की सुविधा के साथ साथ सीएससी की सर्विस का भी लाभ लोगो को आसानी से मिल सकेगा इसके लिये जनपद के सभी डाक विभाग के सब ऑफिस ,ब्रांच ऑफिस और हेड ऑफिस पर एक सीएससी काउंटर खोला जा रहा है जिसके लिये सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है जिले में हेड ऑफिस 1, सब ऑफिस 39, ब्रांच ऑफिस 325 सेण्टर बनाये जा रहे है सीएससी और डाक विभाग की साझा पहल से अब गांव ,शहरी छेत्र के डाक घरो में एक छत के नीचे भारतीय डाक विभाग और सीएससी की सुविधा भी लोगो तक पहुचाई जाएगी जिस के लिये जिला मुख्यालय में जिले के सभी पोस्ट ऑफिस के लोगो को सीएससी जिला प्रबंधक के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही है जिस से ये लोग आम जनता को सीएससी की सुविधा प्रदान कर सके |

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी अभी तक गाव और शहरों में लोगो को अपनी सुविधा दे रहे थे इसी क्रम में अब पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी आम जन लोगो को सीएससी की सुविधा भी आसानी से मिलेगी जिसके लिये जिले के चयनित सभी पोस्ट ऑफिस के अधिकारियो को ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमे लोगो को लाइव ट्रेनिंग प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेनिंग दिया जा रहा है|

डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से बिजली बिल ,मोबाइल रिचार्ज ,टीवी रिचार्ज बस ,ट्रेन और प्लेन बुकिंग, किसान सम्मान निधि, पैनकार्ड, पासपोर्ट, बीमा किस्त, पेंशन सेवा के अंतर्गत श्रम योगी मानधन, किसान मानधन, नेशनल पेंशन योजना, व्यापारी मानधन योजना, गाडियों के लिये फ़ास्ट टैग की सेवा, शिक्षा से जुडी सेवा बैंकिंग, बीमा, आई टी आर रिटर्न व अन्य सेवा अब डाक घर से आम लोगो के लिये शुरू कर दी गयी है|

इस अवसर अधीक्षक डाकघर घनश्याम जी ने बताया कि जनपद के सभी डाक कर्मियों को 7 दिन में अलग अलग बैच बना कर सीएससी सर्विसेज की ट्रेनिंग दी गयी है जहा पर लोग रिटायर्ड हो गए है उनकी जगह आये कर्मचारियों कि आई डी बना दी गयी है जिस से लोगो को डाक विभाग की सुविधा के साथ साथ लोगो को सरकारी सुविधाए का लाभ मिलेगा |

जिला प्रबंधक रवि वर्मा ने बताया कि जिले के सभी डाकघरो के कर्मचारियों को सीएससी सर्विस में कैसे कार्य करना है उसकी लाइव ट्रेनिंग दे दी गयी है जरुरत पड़ने पर सभी को पुनः ट्रेनिंग दी जाएगी सभी लोगो को रेगुलर पोर्टल के माध्यम से ग्रामीण छेत्र में जिस भी सर्विस के लिये ग्राहक आते है उसमे जोड़ने के लिये बोला गया है ताकि अधिक से अधिक लोग जुड़े और उनको सरकारी सेवा का लाभ मिल सके|

Related Articles

Back to top button