सोशल मीडिया पर विवादित धार्मिक पोस्ट से बचे: इंस्पेक्टर संतोष सिंह

कोठी। बीते दिन सोशल मीडिया फेसबुक व इंस्टाग्राम पर विवादित धार्मिक पोस्ट करने पर क्षेत्र में खराब हुए महौल से आहत कोठी पुलिस ने मंगलवार मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले तीन गांव मीरापुर, सरायमीर व सराय हिजरा में चौपाल लगाई। यहां नवयुवकों, किशोर व उनके घरवालों से विवादित धार्मिक फोटो व वीडियो पोस्ट करने व उन्हें शेयर करने से दूर रहने को कहा। इंस्पेक्टर बार-बार सोशल मीडिया पर संदिग्ध व विवादित वस्तुओं परोस कर दुरूपयोग नहीं करने को समझाया।
कोठी थाना क्षेत्र के मीरापुर, सराय हिजरा व सरायमीर गांव में मंगलवार इंस्पेक्टर कोठी संतोष सिंह ने चौपाल लगाई। यहां एकत्र नौजवानों, छात्रों व उनके गर्जियनों को सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्वीटर आदि पर विवादित धार्मिक (समुदाय से जुड़ी) फोटो, वीडीयो पोस्ट करने व उसकी लिंक शेयर नहीं करने अपील की।

उन्होंने बताया कि बीते दिन दूसरों लोगों उकसाने पर ऐसी गतिविधियां संलिप्त में कई युवक पुलिस कार्रवाई के शिकार हुए हैं। इससे बचे और शांति प्रिय माहौल बनाएं रखें। अन्यथा पुलिस मजबूरन कार्रवाई करेगी। इसलिए समुदाय विशेष पर विवादित टिपण्णी, पोस्ट व कांमेट कतई ना करें। साथ ही अज्ञात व्यक्तियों ऐसी पोस्टों इंटरनेट पर आपस में साझा करें। अन्यथा माहौल बिगड़ने की आड़ में आपके विरोधी सक्रिय होंगे। आपका नुकसान होगा। परिजनों से ही बच्चों फोन समय-समय चेक करने कहा।इस मौके पर प्रधान मीरापुर संतोष चौरसिया, मिथिलेश रावत, अजमल सिद्दीकी, कफील सिद्दीकी, असलम, जुनेद, हाफिज कदीर, युनुस सिद्दीकी, तालिब, कामिल, रईस, जहीर, राजू, जैदी सगीर, सूफियान व अमाज आदि थे।

Related Articles

Back to top button