बंगाल के कई जिला में होती रहेगी लगातार बारिश

कोलकाता। कोलकाता और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे, साथ ही कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया है कि कोलकाता में अधिकतम तापमान 29˚C और न्यूनतम तापमान 25˚C के आसपास रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में कोलकाता का अधिकतम तापमान 28.1˚C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 24.9˚C रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है।

कोलकाता में बीते 24 घंटों के दौरान 62.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि 25 सितंबर की सुबह 8:30 बजे के बाद से 61.7 मिमी बारिश हो चुकी है। इसके अलावा, शहर की आर्द्रता में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जहां अधिकतम आर्द्रता 97 फीसदी और न्यूनतम 92 फीसदी रही।

राज्य के अन्य जिलों में भी मौसम का यही हाल बना रहेगा। हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, मेदिनीपुर और मालदा सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इन जिलों में आसमान बादलों से घिरा रहेगा और तापमान में भी मामूली गिरावट देखी जाएगी। मालदा और मेदिनीपुर जैसे जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button