मछरेहटा-सीतापुर। मौसम की मार और उमस के साथ ही गांवों मे वायरल फीवर और मलेरिया ने कहर बरपाया शुरू कर दिया है । मछरेहटा कस्बे मे नई बस्ती,खैराबाद रोड पर स्थित कटरा सहित कई गांवो मे वायरल फीवर का कहर जारी है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा गांव मे उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि दर्जनों लोग वायरल फीवर की चपेट मे हैं । सूचना मिलते ही सीएचसी अधीक्षक डाक्टर कमलेश ने फार्मासिस्ट सहित स्वास्थ्य कर्मियों की टीम आनन-फानन मे रवाना की । टीम ने गांव पहुंचकर कैंप लगाया और जांच शुरू की । शाम चार बजे तक लगभग चालीस मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की गई। लगभग बाईस लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया जिसमे चार लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए, जिनको दवाई दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य टीम कस्बे के मोहल्ले नई बस्ती को रवाना हुई । वहीं अधीक्षक डाक्टर कमलेश ने बताया कि प्रभावित गांवों मे सघन अभियान चलाकर लोगों की जांच की जायेगी । उन्होने लोगों से स्वच्छ पेयजल के साथ आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की और कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल सीएचसी पर संपर्क करें ।
Related Articles
आप सभी को एक कदम आगे बढ़कर पुलिस का सहयोग करे -क्षेत्राधिकार मिश्रिख
October 11, 2023