बलिया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में फेफना जं. रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना शनिवार को 17वें दिन भी जारी रहा। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लोग एकजुट होकर धरना स्थल पर पहुंचे और इस लड़ाई में तन-मन-धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। वहीं 20 अगस्त से क्रमिक अनशन शुरू करने की घोषणा के बाद रेलवे आंदोलन की चर्चा को बल मिला है।
इस अवसर पर समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि जनपद के एकमात्र जं. रेलवे स्टेशन फेफना पर किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है। अचानक जब भी कोई एक्सप्रेस ट्रेन फेफना जं. पर रूकती तो 40 से 50 यात्री उतरकर अपने गंतव्य को जाते है। यानि फेफना में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यात्री विवश होकर बलिया अथवा अन्यत्र तक यात्रा करते है। वहीं, फेफना-गड़वार मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर अक्सर जाम लगा रहता है। यहां ऊपरीगामी सेतु का निर्माण आवश्यक है। कहा कि 20 अगस्त से रेलवे आंदोलन अगले चरण में प्रवेश कर रहा है। इस अवसर पर तेजनारायण, आत्मा गिरी बबलू, राजशेखर, शिवाजी, हरेन्द्र यादव, हसन जावेद, मुन्ना गुप्त, हरिशंकर प्रसाद, मथुरा प्रसाद, प्रहलाद मिश्र आदि मौजूद रहे।