अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी

अधीक्षण अभियंता व एसडीएम की वार्ता रही विफल

मांग पूरी नहीं होने पर 20 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठने की दी चेतावनी

बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती के विरुद्ध और व रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग को लेकर समाजसेवी दुर्गविजय सिंह झलन व अर्जुन सिंह का बैरिया तहसील परिसर में चल रहा क्रमिक अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। चेताया कि अगर 19 जुलाई तक मांग नहीं मानी गई तो 20 जुलाई से क्रमिक अनशन आमरण अनशन में तब्दील हो जाएगा। क्रमिक अनशन पर पहुंचे अधीक्षण अभियंता एएच सिद्दीकी ने युवाओं से बातचीत किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

क्रमिक अनशन पर बैठे युवाओं की मांग हैं कि 33 हजार की लाइन के लिए अलग से लाइन मैन नियुक्त किया जाय। 11 हजार के एचटी तार के नीचे वायर गार्ड लगाया जाय और बैरिया के अवर अभियंता मनोज वर्मा को हटाने सहित आठ सूत्रीय मांग की। समाजसेवी दुर्गविजय सिंह झलन ने कहा कि हमारी मांगे जब तक पुरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना के समर्थन में अखिलेश सिंह प्रधान प्रतिनिधि इब्राहिमाबाद, गजानन्द सिंह, राज किशोर सिंह, पवन शर्मा, अवधेश सिंह, विक्की, दीपक कुमार सिंह, राजा कुमार साहु, सागर सिंह, जितेंद्र सिंह, विनोद तिवारी, विशाल सिंह, हरिओम यादव, राजा दुबे, करण सिंह,नितेश साहु, मनीष कुमार, शैलेंद्र यादव, अजीत साहु सहित दर्जनों लोग शाम तक बैठे रहे। इससे पहले क्रमिक अनशन स्थल पर उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार पहुंचकर क्रमिक अनसन पर बैठे लोगों का हाल-चाल पूछा। क्रमिक अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। लेकिन अनशन पर बैठे युवाओं ने उनके आग्रह को ठुकरा दिया।

Related Articles

Back to top button