अलीगढ़। खैर में अलीगढ़-पलवल मार्ग पर अनाज मंडी के सामने गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ईको कार कैंटर से टकरा गई। भीषण टक्कर से कार सवार चालक समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि पांच लोग घायल हैं। सभी लोग पीलीभीत के हैं।
मृतकों की पहचान पीलीभीत के गांव सेहरामऊ उत्तरी के विपिन, लालता, अर्जुन, हरिओम के रूप में हुई है। चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं घायलों में इसी गांव के रामू, विमलेश, रामकुमार, मनीष के अलावा खीरी जिले के पालिया क्षेत्र के गांव नगला के अनंतराम शामिल हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल व्यक्ति
- रामू पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 36 वर्ष (जाति कश्यप)
- विमलेश पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 28 वर्ष (जाति कश्यप)
- रामकुमार पुत्र रामबहादुर निवासी सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 40 वर्ष (जाति कश्यप)
- अनन्तराम पुत्र मुरारीलाल निवासी ग्राम नगला व थाना पालिया जिला खीरी उ0प्र0 उम्र करीब 35 वर्ष (जाति कश्यप)
- मुनीष पुत्र जगदीश निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 22 वर्ष (जाति धानुक)
मृतक व्यक्ति
- विपिन पुत्र जंगबहादुर निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 35 वर्ष (जाति कश्यप)
- लालता पुत्र चन्द्रका प्रसाद निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 36 वर्ष (जाति धानुक)
- अर्जुन पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 25 वर्ष (जाति धानुक)
- हरिओम पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 27 वर्ष (जाति कश्यप)
- चालक ईको नाम पता अज्ञात