बलिया। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत परिखरा, तीखमपुर, टकरसन में लाभार्थियों से जनसंपर्क किया गया। जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार ने आयुष्मान भारत , प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, हर घर घर जल योजना, मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अलावा कई जंगल कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को सीधे लाभ मिला है।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की कुल आबादी 25 करोड़ है। जिसमें 18 करोड़ मतदाता है और छः करोड़ लोग लाभार्थी हैं। यह इस बात को प्रमाणित करता है कि हमारी केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा जनता के लिए धरातल पर किस प्रकार से कार्य किया जा रहे हैं।
केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के सुरक्षा के लिए, किसानों के आमदनी दोगुनी करने के लिए, एवं युवाओं के रोजगार के लिए कई जन्म कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए उत्सुक है। जनसंपर्क अभियान में मंडल अध्यक्ष विश्वजीत तिवारी, संजीत वर्मा, अखिलेश वर्मा अखिलेश गोंड, राहुल सिंह, अमित तिवारी, दीपक शर्मा, अभिषेक तिवारी आदि रहे|