कुछेछा में शुरू हुआ रोडवेज डिपो की कार्यशाला का निर्माण, खर्च होंगे 6.90 करोड़

हमीरपुर: रोडवेज डिपो की कार्यशाला का निर्माण कार्य कुछेछा स्थित जमीन पर शुरू हो गया है। अब बहुत ही जल्द कुछेछा में कार्यशाला का निर्माण हो जाएगा। जहां पर बसों की मरम्मत का काम होगा। वहीं इस कार्यशाला के निर्माण में करीब 6.90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी साहू ने बताया कि कई वर्षों से कुछेछा में रोडवेज डिपो की कार्यशाला के निर्माण को लेकर अटकलें चल रही थीं। जिनमें अब विराम लग गया है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के लिए जमीन बहुत ही पहले चिन्हित कर ली गई थी और बजट भी आ गया था। लेकिन निर्माण कार्य में देरी हो रही थी। लेकिन अब शासन की ओर से यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड कार्यदायी संस्था को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके द्वारा कुछेछा में डिपो की कार्यशाला का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है और यहां पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है। एआरएम ने बताया कि इसके निर्माण में करीब 6.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे और करीब एक वर्ष में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। कार्यशाला का निर्माण होने से डिपो की बसों की मरम्मत यहीं पर होगी। इसके निर्माण के बाद से स्टैंड में बनी कार्यशाला को हटा दिया जाएगा और हर बस को मरम्मत के लिए कार्यशाला भेजा जाएगा।

कार्यशाला बनने के बाद जाम से मिलेगी राहत, यात्रियों को होगी सुविधा
कुछेछा में कार्यशाला निर्माण होने के बाद रोडवेज बस स्टैंड में लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी। एआरएम ने बताया कि बसों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी और परिसर के ही अंदर बसें भरकर जा सकेंगें। रोड पर बसों के न खड़े होने से जाम की भी समस्या खत्म हो जाएगी।

कार्यशाला के बाद डिपो परिसर का भी होगा कायाकल्प
एआरएम ने बताया कि कार्यशाला के निर्माण के बाद हमीरपुर रोडवेज डिपो परिसर का भी कायाकल्प होगा। इसके लिए वह प्रयासरत है। जैसे ही कार्यशाला यहां से हटेगी उसके बाद डिपो परिसर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button