पुष्कर कुण्ड में गंगा समग्र काशी दक्षिण के कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

वाराणसी । अस्सी नगवां स्थित पौराणिक पुष्कर कुण्ड में रविवार को गंगा समग्र काशी दक्षिण जिले के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। कुंड परिसर में स्थित ब्रह्मा जी का मंदिर, गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा स्थापित राम रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर के साथ कुंड के किनारे पड़े पॉलीथीन, गंदगी, शराब की बोतल, पानी की बोतल, जमा लताओं की सफाई की गई। इसमें क्षेत्रीय लोगों ने भी सहयोग दिया।

इस दौरान गंगा समग्र काशी विभाग के संगठन मंत्री शुभम ने कहा कि जल ही सृष्टि का आधार है। बाबा विश्वनाथ की यह नगरी वाराणसी, माँ गंगा और उनकी सहायक नदियों असी और वरुणा के नाम से जाना जाता है। हम सभी को नदियों के साथ-साथ सभी जल श्रोत, कुण्ड को भी अविरल तथा निर्मल बनाना है। हम आम जनमानस को इन कुण्डों की महत्ता के बारे में जनजागरण के लिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करते रहेेंगे। प्रांत सह नदी आयाम प्रमुख कपींद्र तिवारी ने अभियान में भाग लेने वाले विशिष्ट जनों का स्वागत किया। अभियान में वार्ड के पार्षद रविंद्र सिंह, नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर, राम रामेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी सन्तोष, काशी दक्षिण जिला संयोजक श्रवण मिश्र आदि ने भागीदारी की।

Related Articles

Back to top button