पी डब्लू डी से मानक विहीन पुलिया का हो रहा निर्माण

कड़ा पीला ईंट का हो रहा प्रयोग

ठेकेदार से डरते ,विभाग के अधिकारी ।

ठेकेदार को विभाग का सरक्षण प्राप्त

      मछरेहटा / सीतापुर  ।

बिकास खण्ड मछरेहटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरसंधिया के मजरा ताज पुर प्राथमिक विद्यालय के पास डामर सड़क पर वर्षो पुरानी ध्वस्त पुलिया का निर्माण पी डब्लू डी विभाग से हो रहा निर्माण मानक विहीन, ठेके दार की मन मानी के चलते ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त।
बताते चलें ताज पुर प्राथमिक विद्यालय के पास पी डब्लू डी से डामर सड़क पर पुलिया का निर्माण घटिया ब्रिक्स का प्रयोग हो रहा पुलिया निर्माण में जो ह्यूम पाइप जमीन के लेबिल से न डाल कर ऊंचा कर दिया जिससे बरसात का पानी पुलिया से नहीं निकले गा जिससे प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री डैमेज होगी ।

ग्राम प्रधान जय पाल सिंह ने क्या कहा।

ग्राम पंचायत बरसंधिया के मजरा ताज पुर में प्राथमिक विद्यालय के पास पी डब्लू डी से बन रही पुलिया निर्माण में घटिया ब्रिक्स का प्रयोग हो रहा है और ह्यूम पाइप जमीन लेबिल से ऊंचा लगने से पानी का भराव होगा जिससे विद्यालय की बाउंड्री ध्वस्त होगी ।

पी डब्लू डी के जे ई ने क्या कहा
पी डब्लू डी विभाग के जे ई परम हंस से बात की गई तो बताया कि जांच कराई जाएगी यदि कोई निर्माण में गड़ बड़ होगा तो गिराकर फिर से बनाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button