देश के कई हिस्सों में बीते कुछ समय से ट्रेनों को हादसे का शिकार बनाने के लिए साजिश की खबरें सामने आती रही हैं। अब ताजा मामला बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा से आया है। यहां पर ट्रेन को डिरेल कराने की साजिश का खुलासा हुआ है। असामाजिक तत्वों ने छपरा और बलिया के बीच में ट्रेन की पटरी को काटकर अलग कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्द भेदी एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई है। हालांकि, समय रहते इस हादसे को टाल दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कोलकाता-गाजीपुर सीटी शब्दभेदी एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से ये हादसा टल गया है लेकिन इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। रेलवे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।
की-मैन पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान ट्रैक पर देखा क्रैक
जानकारी के मुताबिक, छपरा-गौतम स्थान खण्ड के अप लाइन में पेट्रोलिंग ड्यूटी करते हुए की-मैन ने ट्रैक में क्रैक देखा। जिसके बाद सेफ्टी मानकों के अनुरूप बैनर फ्लैग लगाकर सम्बंधित सुपरवाइजर को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही तत्काल सुपरवाइजर एवं अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक की सेफ्टी सुनिश्चित कर 09.08 बजे 13121 कोलकाता-गाजीपुर एक्सप्रेस को पास कराया गया। ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन पर 09.12 बजे पहुंच कर आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई।