बिजली काटकर सपा से हार का बदला ले रही भाजपा
बलिया। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ शनिवार को कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी बलिया के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती के कारण किसानों को नहरों में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिससे धान की फसल बर्बाद हो रही है। किसानों की कमर टूट रही है। छात्रों को पढ़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। पाठक ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि आप तत्काल बिजली विभाग को निर्देश देने का कष्ट करें। जिससे बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो सके और किसानों को नहरों में पानी मिल सके। प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक ने कहा कि बिजली कटौती से आम जनमानस त्रस्त है। अगर इसी तरह आम जनमानस विद्युत कटौती से परेशान रही तो भविष्य में कांग्रेस पार्टी इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेगा। बलिया विधानसभा के नेता ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि जबसे समाजवादी पार्टी से भाजपा चुनाव हारी है, तब से योगी सरकार बदलें की भावना लेकर काम कर रही है और बिजली आपूर्ति में भेदभाव बरत रही है। इस मौके पर राजनाथ पांडेय, सत्य प्रकाश उपाध्याय मुन्ना, संतोष चौबे, अहमद कमल लड्डन, सिद्धनाथ तिवारी, अखिलेश कनौजिया, भैया लल्लू सिंह, हीराराम , सारिका श्रीवास्तव, मुखिया पाण्डेय ,रेखा तिवारी ,सागर सिंह राहुल, अबुल फैज, रूपेश चौबे, विवेक ओझा, विद्या शंकर पांडेय , दिग्विजय सिंह छोटू आदि रहे।