कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने अमेरिका के राष्ट्रीय झंडे को जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

इटावा- कांग्रेस पार्टी द्वारा शास्त्री चौराहे पर भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगाने के विरोध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटो एवं अमेरिका के राष्ट्रीय झंडे को जलाकर अपना विरोध प्रदर्शित किया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा हमारे देश के लोगों को अमेरिका ने जिस तरह हथकड़ी और बेड़ी डालकर भारत भेजा गया यह बहुत निंदनीय है यह वही ट्रंप है जिसको नरेंद्र मोदी ने नमस्ते कार्यक्रम करके देश का बहुत सारा ‌पैसा बर्बाद किया था आज उसी ट्रंप ने हमारे देश के लोगों को अपराधियों जैसा व्यवहार करके अपमानित किया है यह देश के प्रधानमंत्री के लिए शर्म की बात है इस शर्मनाक घटना के बावजूद मोदी सरकार उदासीन और असाहय बनी हुई है सरकार हमारे देश के नागरिकों के लिए मजबूती से खड़े न होकर इस शर्मनाक कार्य को उचित ठहरा रही है कांग्रेस पार्टी सरकार की इस निष्क्रियता की घोर निंदा करती है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे पीसीसी सदस्य कोमल सिंह कुशवाहा,प्रमोद संखवार,कुसुमलता उपाध्याय,संजय दोहरे, प्रेम किशोर दुबे,वाचस्पति दुबे,कीरत प्रसाद पाल, ललित दुबे,प्रशांत तिवारी, सोजेब रिजवी,आसिफ जादरान,सरवर अली, सरला जाटव,अंसार अहमद,अफजल बारसी, अल्तमश,सौरव श्रीवास्तव,हरिओम सिंह, संजीव शर्मा,रौनक खान, मोहम्मद आदिल,हरिओम मिश्रा,मोहम्मद सोहेल, नवाज खान,बाबू अली आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button