अमेठी। संसदीय क्षेत्र के पांच ब्लाकों में बुधवार को केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति इरानी ने मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मत पार्टी के समर्थन में पाने की रणनीति बनाई गई। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को युद्ध स्तर पर चुनाव में जुटने का आवाहन किया।
शाहगढ़ के कमला नगर स्थित हनुमान इंटर कालेज में केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति इरानी ने कहा कि कार्यकर्ता व पदाधिकारी जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार में कराए गए विकास कार्यों व उपलब्धियों को बताए। योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उनका समर्थन मांगे।
इस मौके पर मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पांडे, अवधेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, घीसन मिश्र व राधेश्याम चौहान उपस्थित रहे। दोपहर करीब दो बजे केंद्रीय मंत्री का काफिला जामो पहुंचा। यहां पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त होनी चाहिए और जीत का रिकार्ड बनना चाहिए। अबकी बार छह लाख पार का नारा देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में जोश भरा।
बैठक में बनाई गई चुनावी रणनीति
बैठक में पूर्व विधायक तेज भान सिंह, चंद्र प्रकाश मटियारी, कृपा शंकर मिश्र, मुन्ना सिंह, दयाशंकर यादव, राज किशोर रावत, प्रेम शंकर पांडेय व अजय कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे। मुसाफिरखाना के सरस्वती शिशु मंदिर में केंद्रीय मंत्री व सांसद ने मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, महामंत्री सुधांशु शुक्ल, महेंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य उमाकांत त्रिपाठी, सुनैना शुक्ल, राहुल कौशल, आशीष मिश्र, प्रभात शुक्ल, हरिश्चंद्र यादव व जीत बहादुर सिंह उपस्थित रहे। सिंहपुर के चिलौली गांव व तिलोई के राजा विश्वनाथ शरण सिंह इंटर कालेज में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभी को अपने-अपने बूथ पर भारी मत से जीत दिलाने को कहा।
ये लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, ब्लाक प्रमुख तिलोई अर्चना सिंह, कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना, अंकित पासी, राकेश त्रिपाठी व गौरव श्रीवास्तव, राकेश त्रिपाठी, कुंवर अवनींद्र सिंह व पंकज अवस्थी उपस्थित रहे।