इटावा /उदी/- देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस सेवादल द्वारा किया गया शोक सभा का आयोजन। बढपुरा विकास खंड क्षेत्र के कस्बा उदी मोड चौराहे पर कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में जिला सचिव सुधीर शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रनसिंह गोयल, राजू विधौलिया, सतीश कुमार विधौलिया, रामफल गोयल, श्याम सिंह जाटव, पिंटू शर्मा, सुनील जाटव, ध्रुव सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।