बढ़ती ट्रेन दुर्घटनाओं को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

बेंगलुरु। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हालिया ट्रेन दुर्घटनाओं को लेकर रेलवे और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रेलवे एक कमजोर विभाग है, इसलिए लगातार हादसे हो रहे हैं। खरगे ने हादसे के लिए रेलवे में रिक्त पड़े पदों को भी बड़ी वजह बताते हुए कहा कि तकनीकी पद नहीं भरे गए तो स्वाभाविक रूप से रेलवे कमजोर हो जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, ‘रेलवे हादसे इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि रेलवे विभाग कमजोर हो गया है। रेलवे विभाग में लाखों पद खाली हैं। यदि महत्वपूर्ण तकनीकी पद नहीं भरे गए तो रेलवे स्वाभाविक रूप से कमजोर हो जाएगी।’

एक के बाद एक हो रही हैं दुर्घटनाएं: खरगे
उन्होंने आगे कहा, ‘रेलवे विभाग इतना कमजोर हो गया है कि एक के बाद एक दुर्घटनाएं हो रही हैं। रेलवे विभाग को समय पर पैसा नहीं मिल रहा है। जब रेलवे का वित्त विभाग में विलय नहीं हुआ था, तब वह अपने दम पर काम करती थी और जब भी उन्हें किसी चीज की जरूरत होती थी तो वे केंद्र सरकार से इसके लिए कहते थे। सैकड़ों लोग मर गए हैं, सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए, अन्यथा जनता उन्हें सबक सिखाएगी।’

Related Articles

Back to top button