कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पद पर कही बड़ी बात

नई दिल्ली। विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष पद पर सरकार को समर्थन देने पर राजी हो गया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि राजनाथ सिंह ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि हम लोकसभा अध्यक्ष पद पर तब ही सरकार का समर्थन करेंगे जब विपक्ष को उपसभापति का पद मिलेगा।

राहुल गांधी ने कहा कि अगर विपक्ष को उपसभापति का पद दिया जाता है तो हम लोकसभा अध्यक्ष के चयन में सरकार का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने उपसभापति पद पर विपक्ष की मांग पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

क्या कहा राहुल गांधी ने?
आज अखबार में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करना चाहिए। राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे को फोन किया और उनसे लोकसभा अध्यक्ष पद पर समर्थन देने को कहा। पूरे विपक्ष ने कहा कि हम लोकसभा अध्यक्ष का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि उपसभापति का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि वे मल्लिकार्जुन खरगे को फिर से फोन करेंगे लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं लेकिन हमारे नेता का अपमान हो रहा है। सरकार की नीयत साफ नहीं है।”

विपक्षी नेताओं से राजनाथ सिंह ने की बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार देर रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की और इस मुद्दे पर विपक्ष का समर्थन मांगा। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने विपक्ष को उपसभापति पद की मांग पर कोई आश्वासन नहीं दिया। पिछले कार्यकाल में कोई उपसभापति नहीं रहा है। राजनाथ सिंह ने खरगे के अलावा डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समेत अन्य विपक्षी नेताओं से भी बात की।

पहली बार होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव
भाजपा से ओम बिरला ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उधर, कांग्रेस से सांसद के. सुरेश ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि लोकसभा अध्यक्ष पद पर आजादी के बाद देश में पहली बार चुनाव होने जा रहा है। अभी तक 17 बार लोकसभा अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से हुआ है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी की राय है कि उपसभापति विपक्ष का होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button