लोकसभा का मानसून सत्र काफी हंगामेदार चल रहा है। बुधवार को भी हंगामा जारी रहा, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। हालांकि बाद में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई। दरअसल भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। जिस पर राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगाया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी अनुराग ठाकुर के बयान से नाराज दिखे।
लोकसभा में वायनाड भूस्खलन पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
लोकसभा में केरल के विनाशकारी भूस्खलन पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस दुखद आपदा में जिन लोगों ने स्वजन गंवाए हैं, जो लापता हैं, जो ट्रॉमा में जी रहे हैं, जो घायल हुए हैं, उनके प्रति मैं हृदय से संवेदना व्यक्त करता हूं।
कुल राजस्व में प्रभावशाली बढ़ोत्तरी- वित्त मंत्री
राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कुल राजस्व में प्रभावशाली बढ़ोत्तरी देखी गई है। मीटरिंग पर प्रयासों ने बिजली क्षेत्र में बिलिंग और संग्रह दक्षता में सुधार किया है, जिसके परिणामस्वरूप गैर-कर राजस्व भी 22-23 में ₹5,148 करोड़ से बढ़कर 23-24 में ₹6,500 करोड़ हो गया है। यह एक बड़ा सुधार कदम है।
विपक्ष पर निर्मला सीतारमण का करारा हमला
राज्यसभा में बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, आर्टिकल 35A और 370 संविधान का हिस्सा नहीं थे। इसे बस संविधान के साथ जोड़ा गया था यह कहते हुए कि, ये भी संविधान का हिस्सा है। इसे जोड़ने के लिए कभी वैध तरीके से संशोधन नहीं लाया गया। आज जो संविधान हाथ में लेके घूमते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि क्या ये धोखा नहीं था।
‘कृषि से जुड़े सेक्टर्स के लिए 1.52 करोड़ का प्रावधान’
राज्यसभा में वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि और इससे जुड़े सेक्टर्स के लिए बजट में 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान है जो इससे पिछले वर्ष से 8000 करोड़ ज्यादा है। तुलना के लिए बता दूं कि 2013-14 में, UPA के अंतिम वर्ष में कृषि के लिए सिर्फ 30000 करोड़ रु का आवंटन हुआ था।
‘भारत को एक आकर्षक विनिर्माण गंतव्य बनाने की कोशिश’
वित्त मंत्री सीतारमण ने राज्यसभा में बजट चर्चा के जवाब में कहा- हमने भारत को एक आकर्षक विनिर्माण गंतव्य बनाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि बजट में सहकारी संघवाद को पूरा समर्थन देने का प्रस्ताव; वित्त वर्ष 2025 में राज्यों को 22.91 लाख करोड़ रुपये की धनराशि दी गई, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2.49 लाख करोड़ रुपये अधिक है।
राज्यसभा में वित्त मंत्री ने कहा कि, मैंने इस सदन को 2021-22 में वचन दिया था कि 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को 4.5% के नीचे लाने के लिए काम करेंगे, जो 2021 में 9.2% तक पहुंच गया था। हम अपने लक्ष्य को पूरा करने के रास्ते पर चल रहे हैं।
कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी के खिलाफ पेश किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने लोकसभा में पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद ने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विशेषधिकार हनन का नोटिस दिया है। जब अनुराग ठाकुर के मंगलवार के बयान के अंश सदन की कार्यवाही से हटा दिए गए हैं तो उसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर अनुराग ठाकुर के बयान की तारीफ की और उनके बयान को प्रचारित किया।
विपक्ष के आरोपों पर अमित शाह ने दिया ये जवाब
‘विपक्ष ने कहा कि आपदा के पैसे रिलीज करने का अधिकार राज्य के पास नहीं है, ये गलत है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि SDRF में 10% राशि कोई भी राज्य अपने हिसाब से इश्यू कर सकता है। और 100% राशि के लिए भारत सरकार से किसी भी परमिशन की आवश्यकता नहीं है, केवल भारत सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करना है।’
‘चेतावनी पर ध्यान देकर कई राज्य सरकारों ने किया शानदार काम’
अमित शाह ने कहा कि ‘इस देश में कई राज्य सरकारें ऐसी हैं, जिन्होंने इस प्रकार की चेतावनी का उपयोग करके शानदार आपदा प्रबंधन किया है। ओडिशा में जब नवीन बाबू की सरकार थी, तो हमने सात दिन पहले साइक्लोन का अलर्ट भेजा, सिर्फ एक व्यक्ति की मृत्यु हुई, वो भी गलती से। गुजरात सरकार को हमने तीन दिन पहले साइक्लोन का अलर्ट भेजा, एक पशु भी नहीं मरा।’
राज्यसभा में वायनाड त्रासदी पर बोले अमित शाह
राज्यसभा में केरल के वायनाड में हुई त्रासदी पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही केरल सरकार को भारी बारिश की चेतावनी दी थी, लेकिन राज्य सरकार ने चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया। शाह ने कहा कि जब 23 जुलाई को ही चेतावनी दी गई थी तो लोगों को क्यों नहीं हटाया गया। अमित शाह ने कहा कि ‘मैं सदन के सामने स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को केरल सरकार को मौसम संंबंधी चेतावनी भारत सरकार की ओर से दी गई थी, फिर 24 को, 25 को भी गई थी। 26 जुलाई को बताया गया कि 20 सेमी से ज्यादा वर्षा होगी, लैंडस्लाइड होने की संभावना है, कीचड़ भी आ सकता है और लोग इसमें दब कर मर भी सकते हैं।’
कर्नाटक के पूर्व सीएम ने अनुराग ठाकुर के बयान का किया बचाव
कर्नाटक के पूर्व सीएम बासवराज बोम्मई ने कहा कि ‘मैं हैरान हूं कि बिना जाति पूछे जातीय सर्वे कैसे हो सकता है? अगर उन्हें (कांग्रेस) लगता है कि अनुराग ठाकुर ने उनका अपमान किया है तो वे जातीय सर्वे की बात करके पूरे देश का अपमान कर रहे हैं। वे जातीय सर्वे की बात कर रहे हैं तो क्या ये लोगों का अपमान नहीं है, जब उनसे जाति पूछी जाएगी?’