कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आई अड़चन, आइये जाने क्या है पूरा मामला…

मुर्शिदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद पहुंची। यहां कांग्रेस समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि, अब थोड़ी अड़चनें देखने को मिल रही है। दरअसल, स्थानीय प्रशासन ने यात्रा को रोकने के लिए कहा है, जिस पर पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हमें झारखंड बॉर्डर तक पहुंचने दिया जाए
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा, “हमें कहा जा रहा है कि यात्रा बंद कर दो, एक-दो गाड़ी में चले जाओ, ये कैसे हो सकता है। प्रशासन को मैं ये कहूंगा कि राहुल गांधी को बंगाल में बस 2-4 घंटे रहना है। बाद में आपकी जो मर्जी कीजिए, हमें और राहुल गांधी को कम से कम झारखंड बॉर्डर तक पहुंचा दिया जाए।”

छात्रों को परेशान करने की मंशा नहीं
दरअसल, तर्क दिया गया है कि इस यात्रा से स्कूली छात्रों को परेशानी हो रही है, जिस पर जवाब देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “अब तक तो सभी बच्चों अपने स्कूलों में पहुंच चुके हैं। हमें उन्हें परेशान करने की कोई मंशा नहीं है, बल्कि हम उन्हें क्यों ही परेशान करेंगे। राहुल गांधी भी अपनी गाड़ी से धीरे-धीरे हाथ हिलाते हुए सबका अभिनंदन करते हैं।”

परीक्षा 10 बजे से शुरू हो जाएगी
साथ ही, कांग्रेस सांसद ने कहा, “यात्रा में देरी इसलिए हो रही है, क्योंकि स्थानीय प्रशासन हमें कल रात से कह रहा है कि यात्रा नहीं होनी चाहिए। क्यों? क्योंकि यहां परीक्षाएं निर्धारित हैं। हम सहमत हैं, लेकिन सरकार की अपनी घोषणा के अनुसार, छात्रों को सुबह 8.30 बजे तक केंद्रों पर पहुंचेंगे और परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगी। हम शांतिपूर्वक झारखंड जाना चाहते थे।”

Related Articles

Back to top button