नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर नेहरू पर निशाना साधने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पलटवार किया है। राहुल ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नेताओं को इतिहास के बारे में कुछ नहीं पता। उन्होंने यह भी कहा कि यहां पूरा मुद्दा जाति जनगणना और देश का पैसा किसके पास जा रहा है इससे ध्यान भटकाने के बारे में है।
कश्मीर मुद्दे पर नेहरू को ठहराया जिम्मेदार
राज्यसभा में सोमवार को अमित शाह ने कश्मीर मुद्दे पर नेहरू को जिम्मेदार ठहराया था। शाह के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘पंडित नेहरू ने देश के लिए अपना जीवन त्याग दिया। वह वर्षों तक जेल में रहे। अमित शाह जी को इतिहास नहीं मालूम है। मुझे उम्मीद नहीं है कि उन्हें इतिहास याद होगा, क्योंकि वह इसे दोबारा लिखते रहते हैं।’
जाति जनगणना और देश का पैसा किसके हाथ में
उन्होंने आगे कहा, ‘यह केवल ध्यान भटकाने के बारे में है। यहां पूरा मुद्दा जाति जनगणना और देश का पैसा किसके हाथ में है, इस पर है। ये इन मुद्दों पर बात करना नहीं चाहते हैं। वे इससे डरते हैं और भागने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों को लगातार आगे लेकर जाएगी। वह गरीबों को उनका हक दिलाएंगे।’
बदलाव देखने में असमर्थ
अमित शाह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वह आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर बदलाव देखने में असमर्थ है और दावा किया कि पूरा देश समझ गया है कि कश्मीर पर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की ‘गलतियां’ थीं, जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई. उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय में देरी हुई क्योंकि एक व्यक्ति को यह काम सौंपा गया था और इससे पाकिस्तान को कश्मीर पर हमला करने का मौका मिल गया. उन्होंने कहा कि अगर सीजफायर नहीं हुआ होता तो पीओके नहीं होता.