नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने IT, ED और CBI की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “क्या हमारे हाथ में IT, ED या CBI है? क्या हम बड़े ठेके आवंटित कर रहे हैं? उन्होंने (सरकार ने) इन एजेंसियों को बहुत सारी शक्तियां दे रखी हैं।
उन्होंने आगे कहा, “हम सत्ता में नहीं हैं लेकिन जब होंगे तो लोकतांत्रिक तरीके से और संसदीय समितियों को शामिल करके हर चीज की समीक्षा करेंगे। हम भ्रष्टाचार से ईमानदारी से लड़ेंगे, क्योंकि हमारे इरादे नेक हैं।”
हम 100 फीसदी VVPAT चाहते हैं’
सुप्रीम कोर्ट के चुनाव आयोग को नोटिस पर उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने सकारात्मक कदम उठाया है। हालांकि, हम पिछले 10 महीनों से समय की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने (ECI) इससे इनकार कर दिया है। हम सिर्फ अपनी मांगें रखना चाहते हैं, बाकी उस पर काम करना या न करना उनका अधिकार है। हम 100 फीसदी VVPAT चाहते हैं। मुझे लगता है कि कोर्ट के नोटिस पर ECI को इस मुद्दे को 19 अप्रैल से पहले हल करना चाहिए, न कि 4 जून के बाद।”