कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज की मूर्ति केवल मूर्ति नहीं है बल्कि एक विचारधारा है. कोई मूर्ति तब बनाई जाती है, जब हम किसी व्यक्ति की विचारधारा और उनके कर्मों का दिल से समर्थन करते हैं. मगर बीजेपी शिवाजी के विचारों को नहीं मानती.
राहुल ने कहा कि जब हम शिवाजी की मूर्ति का उद्घाटन कर रहे हैं, तो ये वचन भी लेना चाहिए कि शिवाजी महाराज पूरा जीवन जिस तरह जिए और जिन बातों के लिए लड़े, हमें भी उन चीजों के लिए लड़ना चाहिए. आज विचारधारा की लड़ाई है जिससे शिवाजी लड़े थे. इस दौरान राहुल ने बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शिवाजी महाराज की मूर्ति बनवाई लेकिन कुछ दिन बाद ही वह गिर गई.
बीजेपी शिवाजी के विचारों को नहीं मनाती
बीजेपी शिवाजी महाराज के विचारधारा का पालन नहीं करती है. ये लोग 24 घंटा विचारधारा के खिलाफ काम करते हैं. हमारी लड़ाई संविधान बचाने की लड़ाई है. हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है. शिवाजी महाराज ने जीवन भर अन्याय के विरुद्ध, न्याय का युद्ध लड़ा और सत्य की राह पर चलने की बात सिखाई. हम उन्हीं के रास्ते पर चलकर लोगों के ‘न्याय के हक’ की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
शिवाजी महाराज की सोच से ही संविधान बना- राहुल
कांग्रेस नेता ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने संदेश दिया था कि देश सब का है, सभी को साथ लेकर चलना है और अन्याय नहीं करना है. आज ‘संविधान’ शिवाजी महाराज की सोच का चिह्न है. शिवाजी महाराज की सोच से ही संविधान बना है, क्योंकि इसमें हर वो बात है, जिसके लिए वह पूरी जिंदगी लड़े. राहुल आज कोल्हापुर में संविधान सम्मान सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे और वहां भी संबोधित करेंगे.