विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका

हैदराबाद। तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे समय जब चुनाव की तैयारी आखिरी चरण में है, तेलंगाना कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल तेलंगाना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पोन्नाला लक्ष्मैया ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है। लक्ष्मैया ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेजा है, जिसमें पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

इस्तीफे में लगाए ये आरोप
पोन्नाला ने अपने इस्तीफे में लिखा कि वह ‘अन्यायपूर्ण माहौल’ में काम नहीं कर पाएंगे। पोन्नाला लक्ष्मैया ने अपने इस्तीफे में लिखा कि ‘जब राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग के 50 नेता दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात करने गए थे तो पार्टी के शीर्ष नेता उनसे मिले ही नहीं। यह उस राज्य के लिए अपमान की बात है जो अपने आत्मसम्मान पर गर्व करता है। मैं भारी मन से एलान कर रहा हूं कि मैं पार्टी के साथ आगे काम नहीं कर पाऊंगा। मैं अब उस स्थिति में पहुंच गया हूं, जहां मैं अन्यायपूर्ण माहौल में नहीं रह सकता।’

प्रदेश कांग्रेस के लिए बड़ा झटका
पोन्नाला लक्ष्मैया ने उनका समर्थन करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार जताया। बता दें कि लक्ष्मैया अविभाजित आंध्र प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। चुनाव से ऐन पहले पार्टी के एक बड़े नेता का इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है। खासकर तब जब कांग्रेस पार्टी तेलंगाना चुनाव के लिए जल्द ही अपने उम्मीदवारों का एलान करने जा रही है।

Related Articles

Back to top button