कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री विजयन को कायर कहा

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर संसदीय विशेषाधिकारों के हनन का आरोप लगाया है। थरूर ने पत्र में लिखा लिखा कि तिरुअनंतपुरम में निर्वाचित प्रतिनिधियों और अन्य शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे, उनके ऊपर हमला किया गया।

उन्होंने कहा कि शनिवार को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाएं देखी गईं, जिसमें पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद सांसदों और विधायकों सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को दम घुटने का सामना करना पड़ा और कुछ को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया।

संसदीय विशेषाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाया
23 दिसंबर को बिरला को लिखे पत्र में थरूर ने कहा कि मैं आज आपको संसदीय विशेषाधिकारों के गंभीर उल्लंघन के साथ-साथ निर्वाचित प्रतिनिधियों और अन्य शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हुए हमले की ओर आपका तत्काल ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं। यह घटना एक रैली में हुई जहां कांग्रेस के कई साथी सांसद, विधायक, नेता और कई सौ कार्यकर्ता केरल पुलिस जैसी कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा हाल ही में की कई ज्यादतियों की निंदा करते हुए शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराने के लिए आए थे।

कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री विजयन को कायर कहा
केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की कड़ी आलोचना की। कांग्रेस नेता ने एक दिन पहले अपनी पार्टी के नेताओं पर पुलिस द्वारा पानी की बौछार और आंसू गैस का प्रयोग किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को कायर कहा।

पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में मामले भी पंजीकृत किए हैं। केरल पुलिस ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरण, सतीशन और सांसद शशि थरूर समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के विरुद्ध मामले पंजीकृत किए। कांग्रेस नेताओं ने तिरुअनंतपुरम में जुलूस निकालकर डीजीपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था।

Related Articles

Back to top button