नई दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, लेकिन उससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में एक-दूसरे के नेताओं को तोड़ने की होड़ मची हुई है. आम आदमी पार्टी के सीलमपुर से पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद इशराक ने कांग्रेस ज्वॉइन की. आज ही अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया है. इससे पहले कांग्रेस नेता मतीन अहमद और उनकी पार्षद बहु ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा था.
दूसरी ओर, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस नेता वीर सिंह धींगान को अपनी पार्टी में शामिल किया और उन्हें सीमापुरी निर्वाचन क्षेत्र से भावी विधायक बताया.
दलित नेता वीर सिंह धिंगान आप में हुए शामिल
सीमापुरी-एक आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र-से कांग्रेस के टिकट पर तीन बार विधायक रह चुके दलित नेता धींगान आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में एक मीडिया ब्रीफिंग में धींगान का स्वागत करते हुए कहा कि वह एक अनुभवी नेता हैं और उन्हें सीमापुरी निर्वाचन क्षेत्र के भावी विधायक के रूप में देखा जा सकता है
इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पहले आप के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम करते थे, जिन्होंने आप के भीतर दलित और अल्पसंख्यक नेताओं के खिलाफ भेदभाव का आरोप लगाते हुए सितंबर में पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए. आप संयोजक ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद फिर से दिल्ली में सरकार बनाएगी.
हाजी इशराक खान ने थामा कांग्रेस का दामन
दूसरी ओर, कांग्रेस की नीतियों में आस्था जताते हुए हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन, पूर्व विधायक सीलमपुर हाजी इशराक खान ने आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. बता दें कि कांग्रेस और आप ने लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ा था, लेकिन विधानसभा चुनाव दोनों ही पार्टियां अलग-अलग लड़ने का फैसला किया है
हालांकि दोनों ही पार्टियों इंडिया गठबंधन की हिस्सा है, लेकिन फिर भी दोनों ही पार्टी के नेता साफ कर चुके हैं कि वे दिल्ली का चुनाव अलग-अलग लड़ेंगे. और इससे पहले ही दोनों पार्टी एक-दूसरे के नेताओं को तोड़ना शुरू कर दिया है गुरुवार को ही आम आदमी पार्टी के नेता कांग्रेस में शामिल हुए तो कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं