छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के नाम से कांग्रेस की हार का पर्चा वायरल होने पर कांग्रेस ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कुमारी शैलजा के नाम से एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसके बाद इस तरह की कार्रवाई की गई है। इस पत्र में कांग्रेस की हार की बात की गई थी। कांग्रेस ने लगाया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप, किया एफआईआर दर्ज की मांग।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप, किया एफआईआर दर्ज
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कुमारी शैलजा के नाम से फर्जी सर्वे रिपोर्ट बनाकर हमारे राष्ट्रीय प्रभारी केसी वेणुगोपाल के पास भेजने का झूठा पत्र वायरल किया गया है। उन्होंने इसके लिए भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने साफ कहा कि ये पत्र भाजपा ने वायरल किया है। गौरतलब है कि 17 नवंबर को प्रदेश में दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इस मतदान से पहले इस तरह के वायरल पत्र से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के अनुसार उन्हें इस बात की आशंका है कि ये काम बीजेपी का किया हुआ है, इसलिए उन्होंने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत की है और इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत भाजपा की IT टीम पर कार्रवाई की मांग की है।