रायबरेली। सतांव ब्लाक मलिक मऊ चौबारा स्थित सहकारी बैंक में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने बैंक की सेवाओं को और अधिक बेहतर ढंग से संचालित करने पर बल दिया उन्होंने बैंक से ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवा कर उन्हें जोड़ने का लक्ष्य शाखा प्रबंधक को दिया।
सहकारी बैंक में आयोजित गोष्ठी में पहुंचे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह का स्वागत शाखा प्रबंधक व विभिन्न समितियों के सचिव ने किया।मुख्य अतिथि ने बैंक की मौजूदा वित्तीय वर्ष की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक में बेहतर ऋण अन्य बैंकों की अपेक्षा कम ब्याज पर उपलब्ध है जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों, किसानों व आम जन को मिले इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी सभी लोगों के बीच जाकर उन्हें समझाए और बैंक से जोड़े जिससे सभी को बैंक की सेवाओ का लाभ उन्हें मिल सके।इस मौके पर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र बहादुर सिंह, सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक विजय बहादुर सिंह सहकारी समिति सतांव के अध्यक्ष अरविंद सिंह, सचिव कमला शंकर त्रिवेदी, कोरिहर समिति के सचिव हरिमोहन सिंह, कोनसा समिति के सचिव राजेन्द्र बहादुर सिंह सहित सभी समितियों के अध्यक्ष व सचिव मौजूद रहे।