बदायूं । दर्जनों डबल डेकर बसों का धड़ल्ले से होता है संचालन उझानी बदायूं दिल्ली- बदायूं, बरेली – जयपुर,ओर कासगंज – बरेली रूट पर फर्जी रोड़वेज बसें धड़ल्ले से दौड रही हे। यूपी रोडवेज से मिलता जुलता बसों का कलर,व सरकारी चालक परिचालक जैसी ड्रेस पहन कर परिवहन विभाग को चूना लगा रहे ,इन फर्जी बसों पर कार्रवाई के नाम पर अफसर क्यों बेबस नजर आते है। उझानी पुलिस ने एक माह पहले तीन फर्जी रोड़वेज बसें पकडी थी। तीनों बसो के चालक परिचालक पकडे गये, पुलिस ने सभी को जेल भेजा। दो दिन बाद सभी जमानत पर छूट गये ओर सभी बसों को छुडाकर ले गये। अगले दिन से फिर संचालन शुरू कर दिया । इनका संचालन करने वाले इतने शातिर हे कि बसों को परिवहन निगम की तरह ही संचालित करते हे। टिकट मशीन से ही टिकट काटते है। सवारियां भी धोखा खाकर इनमें सवार हो जाती है । बस मे बेठकर एहसास होता है कि वह प्राइवेट बस मे सफर कर रहे है। जब इस तरह की खबरें छपती हैं तो एआरटीओ सक्रिय होकर अभियान चलाते है । एक दो बसों को सीज कर फिर चुपचाप बैठ जाते है। वहीं परिवहन निगम के अधिकारी तो ऐसे लगता है कि उन्हें इस तरह के संचालन की जानकारी ही नहीं है। लगता हे कि परिवहन विभाग,व आरटीओ कार्यालय का इन फर्जी बसों के संचालकों को आशीर्वाद प्राप्त हे।
Related Articles
दातागंज में जल्द वनेगा स्टेडियम प्रशासन तैयारिया में जुटा
September 5, 2023