मलिहाबाद,लखनऊ। यूनिपार्ट्स और मेडोप्ल्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में विकास खंड की पुरवा ग्राम पंचायत में एक नेत्र शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों से आये करीब चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने अपनी आंखों की निःशुल्क जांच करायी। नेत्र शिविर के आयोजक कुलदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण अक्सर आंख सम्बन्धी छोटी मोटी परेशानियों को अनदेखा कर देते है। जिसके चलते उनकी बढ़ती उम्र के साथ उन्हें बड़ी बड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
ग्रामीणों की आंखे स्वास्थ्य रहे इसी उद्देश्य से यूनीपार्ट्स और मेडोप्लस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 15 अगस्त गुरुवार को पुरवा गांव के कनक भवन मंदिर पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा शिविर में आये करीब 50 महिला/पुरूष ग्रामीणों की आंख की जांच की गयी। साथ ही जरूरतमंद ग्रामीणों को निःशुल्क चश्मा भी वितरित किया गया। शिविर में उपस्थित हेल्थ केयर हेड आशीष तथा एरिया मैनेजर शुभम कुमार ने बताया कि संस्थान की तरफ से आयोजित शिविर में आंखों की निःशुल्क जांच तथा चश्मा वितरित किया गया है। इसके अलावा गम्भीर मरीजों की आंखों के उपचार के लिए उचित परामर्श भी दिया गया। उन्होंने बताया आयोजित शिविर की सफलता के बाद भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा।