बलिया। बैरिया थाना अंतर्गत हॉस्पिटल मोड कोटवां के पास सोमवार की रात कंप्यूटर एजूकेशन सेंटर का ताला तोड़ घुसे चोरों ने 9 लैपटॉप चुरा लिया। घटना की जानकारी संचालक राजकुमार मौर्य को तब हुई जब वह मंगलवार की सुबह सात बजे से शुरू होने वाले क्लास के संचालन के लिए अपने सेंटर पर पहुंचा। राजकुमार मौर्य ने बताया कि शाम को क्लास खत्म कर मैं मधुबनी स्थित अपने घर चला गया था। सुबह जब मैं पहुंचा तो सेंटर का लोहे के फाटक का दो ताला टूटा पड़ा हुआ था। क्लास जिसमें 15 कंप्यूटर, नौ लैपटॉप लगाए गए हैं। जिसका लॉक भी टूटा हुआ था। लोहे का फाटक खुला था। जिसकी सूचना तुरंत मैं ने बैरिया थाने पर दी।
थाना से उप निरीक्षक और दो सिपाही आए, उनके साथ क्लास और ऑफिस में पहुंचा तो अंदर से नौ लैपटॉप गायब थे। चोर पीछे से लगे फाटक के ऊपर से पार कर गलियारा में पहुंच कर क्लास के फाटक का ताला तोड़कर अंदर घुसे और नौ लैपटॉप चुरा ले गए हैं। जबकि इस क्लास में लगाए गए 15 कंप्यूटर अपने जगह पर सुरक्षित हैं। केवल नौ लैपटॉप ही चोरी गया है। घटना की तहरीर मैंने बैरिया थाने पर दे दी है। वहीं घटना स्थल पर अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक पुन्नू लाल ने बताया कि अभी तो घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर इस चोरी की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।