दो माह में चंद मीटर ही बना नाला, व्यवसाइयों में ठेकेदार के प्रति आक्रोश
हैदरगढ़ बाराबंकी। नगर क्षेत्र के लिल्हौरा वार्ड में मंद गति से कराए जा रहे नाला निमार्ण नागरिको व दुकानदारों के लिए मुसीबत बन गया। ठेकेदार दो माह में लगभग 10 मीटर ही नाला बनवा पाए और जो बना भी ही वह आधा अधूरा है। सुस्त पेटी ठेकेदार के इस रवैये से स्थानीय दुकानदारों व नागरिकों में आक्रोश व्याप्त होना शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने नगर अधीशाषी अधिकारी से जल्द नाला निर्माण पूर्ण कराए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार लिल्हौरा वार्ड स्थित हनुमान मंदिर से बस स्टाप तक नाला निमार्ण होना था जिसका टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात, पेटी ठेकेदार लगभग दो माह पूर्व जेसीबी मशीन से खुदाई कर लोगों के घरो के सामने बड़े-बड़े मिट्टी का ढेर लगा दिया। जिससे नागरिकों को आने जाने में समस्या तो उत्पन्न हो गई साथ ही दुकानदारों का विजनेस चौपट हो गया। स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि दो माह बीतने को है, अब तक महज 10 मीटर ही नाला ठेकेदार बना पाए है और जो बनाया है वह आधा अधूरा है। शायद ठेकेदार लोगो के घरो के सामने गहरी खाई खोद कर किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। दुकानदारों ने आगे कहा कि नाला बनाने से पूर्व ठेकेदार को वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम कर लेना चाहिए था, ताकि नागरिक और दुकानदारों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़ता। आक्रोशित नागरिकों ने आगे कहा कि जब ठेकेदार कार्य कराने में असमर्थ था, तो जिम्मेदारों ने उसे ठेका क्यों दिया। कुलमिलाकर निमार्णाधीन नाला नागरिको और दुकानदारों के लिए मुसिबत बना हुआ है लोग बल्ली और पटरी रखकर बैकल्पिक व्यवस्था कर जान जोखिम में डालकर आवगमन करते है। वही दुकानदारों का विजनेस चौपट हो गया। गहरी खाई छोटे छोटे बच्चों के लिए भी खतरा है। नन्हे मुन्हे स्कूली बच्चों को आने जाने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है। खुदाई उतनी ही करे जितना निर्माण
बाक्स
क्या बोले अधीशाषी अधिकारी
नगर के लिल्हौरा वार्ड में कछुआ गति से हो रहे नाला निमार्ण में अधीशाषी अधिकारी ने ठेकेदार का पक्ष खीचते हुए कहा कि अभी ठेकेदार किसी दूसरे कार्य में व्यस्त है। आप सब नही चाहते कि नाला निर्माण हो। नाला निर्माण की तीन माह अवधि होती है बनाने कि, समयाअवधि के अंदर ठकेदार कार्य पूर्ण कर देगा। ईओं ने ठेकेदार को भी जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा है।